वैद्य निकुल पटेल संचालित लाइफकेयर आयुर्वेद में आपका हार्दिक स्वागत है ।
आपको जुर्रिया की समस्या है। जो स्वभावतः नैर्सगिक है।
उम्र बढने के कारण या फिर कोई बिमारी के कारण बढती उम्र दिखने के कारण जुर्र्या तो पडती है । सामान्य तौर पर जुर्रिया न दिखने के लिए लोग मॅक-अप का या ब्युटीशियन के यहां जाकर कुछ ना कुछ मॅक-ओवर करवाके उम्र कम दिखे एसा प्रयास करते है।
आपने यहाँ अपनी वय नहीं बताई है कि, जिसके कारण यह कोई रोग है कि नैसर्गिक है यह हमें पता नहीं कर पाते है। आयुर्वेद में रसायन चिकित्सा नामक प्रणाली है जिसमें बढती उम्र को रोक सकते है, और कम कर सकते है। साथ में इस प्रकार के रींकल (wrinkles) मतलब के जुर्रिया को कम करने के लिए कई प्रकार के अलग अलग लेप मतलब कि पेस्ट लगाने का, रसायन औषध का सेवन करने का हमारे आचार्योने बताया है।
यह सारी चिकित्सा करने के लिए आपको कहीं ना कहीं वैद्य - आयुर्वेद वैधक की चिकित्सक का संपर्क करना जरुरी है। उनसे मिलकर - उनकी राय लेकर- उनसे कन्सल्ट करवाकर फिर आप अवश्य चिकित्सा करवा सकता है। फिलहाल में आपको कोई दवाई नहीं बता सकता हूं ।
आप अगर चाहें तो हमारे यहां मुलाकात कर सकते है या फिर ऑनलाईन कन्सल्टेशन भी कर सकते हो।
--------------
वैद्य निकुल पटेल
आयुर्वेद कन्सल्टन्ट
अथर्व आयुर्वेद क्लिनिक एवं पंचकर्म सेन्टर
३०७, तीसरी मंजिल, शालिन कोम्प्लेक्स, फरकी के उपर
कॄष्णबाग, मणीनगर, अहमदाबाद. गुजरात ३८०००८
फोन - 079-400 80844
मोबाईल - +91- 98250 40844 (केवल एपोईन्टमेन्ट के लिए)
Timings : 10.00 to 6.30 pm ( Mon to Fri)
email : info@lifecareayurveda.com
--------------------
ऑनलाईन एपोईन्टमेन्ट के लिए क्लिक करे
http://www.jsdl.in/DT-1111QEBKV7
----------------------
आयुर्वेद संबंधित टिप्स केलिये
whatsapp No. +91-9825040844 पर AYU टाइप करके अपना नाम, शहर और भाषा के साथ अपने whatsapp से भेजे। और यह नंबर अपने मोबाईल में सेव भी कर ले नहिं तो मेसेज आयेगें नहिं।
OR
Like on
https://www.facebook.com/askayurveda
Follow on
https://www.twitter.com/atharvaherbal
------------------------
Visit Our Websites
For Ayurveda Related Information
http://www.lifecareayurveda.com
http://www.qa.lifecareayurveda.com
http://www.hindi.lifecareayurveda.com
http://www.qa.hindi.lifecareayurveda.com
http://www.gujarati.lifecareayurveda.com
http://www.qa.gujarati.lifecareayurveda.com